उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव, संवाददाता। किशोर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित कुत्ता मालिक और उसके भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपित बेटा पुलिस पकड़ से अभी दूर है। कुत्ते को गाली देने पर तीनों ने किशोर को घर बुलवाकर प्रताड़ित किया था। सदर कोतवाली क्षेत्र के मदऊखेड़ा गांव निवासी 17 वर्षीय रितिक पुत्र संजू 17 अक्तूबर को गांव के पास स्थित बरगदिया बाबा मंदिर से कथा सुनकर रात को घर लौट रहा था। रास्ते में हिन्दूखेड़ा गांव निवासी विशंभर त्रिपाठी के दरवाजे के बाहर उनका पालतू कुत्ता भोंकने लगा। रितिक ने कुत्ते को गाली दी तो विशंभर ने समझा उन्हें गाली दी। मृतक रितिक के चाचा सरवन के अनुसार, अगले दिन 18 अक्तूबर की रात विशंभर ने गांव के कृष्णा व शिवांश से रितिक को अपने घर बुलवाया। जहां अपने बेटे अभिषेक व परिवार के अमन के साथ रितिक को ...