कन्नौज, अगस्त 25 -- कन्नौज। शहर के मोहल्ला कचहरी टोला में पालतू कुत्ते के काटने पर शिकायत करने पहुंचे दंपति से दबंगों ने जमकर गाली गलौज किया। साथ ही धमकी देते हुए वहां भगा दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पिता पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।शहर के कला चौकी के मोहल्ला कचहरी टोला निवासी शिव सिंह पुत्र शिवराम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत 18 अगस्त को उसकी पत्नी सोनम कठेरिया को मोहल्ले के ही नन्हे पुत्र श्री राम के पालतू कुत्ते ने काट लिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। पीड़ित ने आरोपित नन्हे के घर पहुंच कर शिकायत की। जिस पर नन्हे व उसके पुत्र सूर्यांश एवं रामशंकर में गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर यह लोग मारपीट पर आमादा हो गए। आरोपि...