अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- n आवारा कुत्ते के काटने के बाद युवक ने घर पर ही किया था प्राथमिक उपचार n सुबह अस्पताल जाने की तैयारी कर ही रहा था िक अचानक तबियत बिगड़ी खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव उटबारा में आवारा कुत्ते के काटने की एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसने समय पर उपचार न कराने के खतरे को उजागर कर दिया है। 20 दिसंबर, शनिवार की शाम करीब 6 बजे गांव निवासी रामकुमार उर्फ रामू को गली में घूम रहे एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद रामकुमार ने घाव को धोकर घर पर ही प्राथमिक उपचार कर लिया और परिजनों से कहा कि वह अगले दिन खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवा लेगा। हालांकि, यह देरी उसके लिए खतरनाक साबित हो गई। 21 दिसंबर को भोजन करने के बाद जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की तैयारी कर रहा था, तभ...