मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक सिरफिरे युवक ने कथित तौर पर एक गर्भवती मादा कुत्ते पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पशु प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घायल कुत्ते को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार खालापार थाना क्षेत्र के मीनाक्षी चौक स्थित सिटी सेंटर मार्केट में ही रहने वाले सिरफिरे युवक ने गत 21 जनवरी की रात्रि में एक प्रेग्नेंट मादा कुत्ते को जान से मारने की नीयत से किसी घातक हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पशु क्रूरता से जुड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज...