मुंगेर, अगस्त 29 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की कुतलूपुर पंचायत की वार्ड संख्या 6 हरि बाबू टोला में बुधवार की देर रात भीषण कटान में छह घर गंगा में समा गये। हाल में ही कटावरोधी कार्य होने से लोग कटान की सोच भी नहीं रहे थे। लेकिन रात में अचानक जानवरों की आवाज पर जगे लोगों को कटान का पता चला। अफरातफरी के बीच लोगों ने घर खाली किया और देखते ही देखते एक-एक कर छह घरों को गंगा ने लील ली। छहों घर छह भाईयों का था। कटान से पूरे टोले के लोगों में डर समा गया। तटवर्ती क्षेत्र के लोग झोपड़ियां हटाने में जुट गये। ग्रामीणों ने बताया कि देर करीब 12 बजे बकरी के मेमियाने की वजह से घर वालों की नींद खुली तो देखा कि कटाव में शौचालय विलीन हो गया है। तब जाकर परिजन बिना घर का कोई सामान निकाले जान बचाकर बाहर निकल आए। कटाव की सूचना पर पहुंची फ्लड फाइटिंग वि...