हरदोई, जुलाई 8 -- सवायजपुर। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को महिला के साथ कुण्डल नोचने की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें जांच करने में जुटी है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। दरअसल लोनार थाना क्षेत्र के बेहटीनपुरवा निवासी रामकिशन अपनी पत्नी फूलकुमारी और 2 वर्षीय अपने बच्चे के साथ घोड़ीथर जा रही थी। महरेपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने फूलकुमारी के कुण्डल नोचने का प्रयास किया। जिसमें फूलमती के दोनों कान फट गए। फूलमती और बच्चा दोनों बाइक से रोड पर गिर गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और चोर चोरी को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। घायल फूलमती का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सवायजपुर कोतवाली प्रभारी प्रेमसागर ने बताया तीन टीमें जांच लगीं है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों देखे जा रहे हैं, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

हि...