भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 67वां प्रांतीय अधिवेशन गयाजी में बुधवार को समाप्त हो गया। समापन सत्र में छात्र नेता कुणाल पांडेय को फिर से प्रदेश सह मंत्री की जिम्मेवारी दी गई है। वे सत्र : 2025-26 के लिए प्रदेश मंत्री की जिम्मेवारी निभाएंगे। वर्तमान में भी वे प्रदेश सह मंत्री के दायित्व में थे। कुणाल टीएमबीयू से संबंधित शैक्षणिक समस्याओं के समाधान तथा सामाजिक सरोकारों को लेकर सक्रिय भूमिका में रहे हैं। कुणाल के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में किशन सोनी, हर्ष मिश्रा, अंकित आनंद, ऋषि महतो, राजा यादव, मुक्ता सिंह एवं अमृता झा के मनोनयन की घोषणा की गई थी। यह जानकारी भागलपुर नगर मंत्री पीयूष भारती ने दी। नवनियुक्त पदाधिकारियों को नगर विधायक रोहित पांडेय सहित अन्य अभाविप के कार्यकर्ताओं...