मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के केरमा स्थित एक सभागार में बुधवार को पेरियार रामास्वामी की जयंती मनाई गई। इसमें युवा राजद नेता शंकर कुशवाहा ने कहा कि पेरियार रामस्वामी भारत के महान समाज सुधारक व समाजसेवी थे। वे पाखंड एवं अंधविश्वास के विरोधी थे। बाल विवाह, दासी प्रथा, विधवा पुनर्विवाह के विरुद्ध अवधारणा, स्त्रियों एवं दलित के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...