मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- कुढ़नी। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड स्थित मोहनपुर में सोमवार की सुबह आठ बजे ट्रेन से कटकर तुर्की थाने के मोहनपुर बड़ा निवासी राजगीर सहनी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कुढ़नी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाया है। कुढ़नी थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से हाजीपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। लोको पायलट से बात हुई है। पायलट के अनुसार राजगीर पहले से ट्रैक किनारे खड़ा था। लगातार हॉर्न बजाया गया। उसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया, लेकिन ट्रेन के नजदीक आने पर युवक ट्रैक पर बैठ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...