मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- कुढ़नी। फकुली थाना क्षेत्र के ढोढी परशुराम निवासी भाजपा नेता मनीष कुमार का शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। गुरुवार को तीन बदमाशों ने उन्हें जान मारने की धमकी दी थी और घर से 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये थे। इसको लेकर मनीष ने फकुली थानेदार को आवेदन दिया था। इसमें सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मनीष ने बताया था कि 18 सितंबर की सुबह वे अपने घर के दरवाजे पर निर्माणाधीन कार्य की निगरानी कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और रंगदारी मांगने लगे। विरोध करने पर जेब में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनीष सीढ़ी चढ़ रहा था। इसी दौरान अटैक आया। अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि वारदात के बाद से मनीष अवसाद में रह रहा था। थानेदार विष्णुकांत पांडे ...