हजारीबाग, नवम्बर 17 -- हजारीबाग, संवाददाता। कुड़मी समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल होने की मांग के विरोध में सोमवार को हजारीबाग के सरहुल मैदान में 'उलगुलान जन आक्रोश रैली' का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन आदिवासी केंद्रीय सरना समिति समेत कई प्रमुख आदिवासी संगठनों ने मिलकर किया। रैली की अध्यक्षता आदिवासी केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने की, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष मनोज टुडू ने संचालन किया। रैली में पवन तिग्गा, विक्की धान, मनोज भोक्ता, विजय भोक्ता, सहदेव किस्कू और फुलवा कच्छप सहित कई नेताओं ने भागीदारी निभाई। प्रमुख वक्ताओं ने इसे बताया 'राजनीतिक षड्यंत्र' कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने कुड़मी मांग का पुरजोर विरोध किया और इसे आदिवासी समाज के हितों के खिलाफ बताया। फूलचंद तिर्की (अध्यक्ष, आदिवासी केंद्रीय सरना सम...