घाटशिला, दिसम्बर 22 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड के हाट मैदान स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन में रविवार को कुड़मी समिति के तत्वाधान में रक्त संग्रह शिविर का आयोजन किया गया। समिति के संस्थापक व अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने बताया कि प्रखंड के 67 रक्तादाओं से रक्त का संग्रह किया गया। जिसमें 63 पुरुष एवं 4 महिलाओं ने रक्त प्रदान किया गया। समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को ठंड को देखते हुए कंबल तथा हेलमेट दिया गया। शिविर में रक्तदान के महानायक एम.डी.अफरोज 45 वीं वार रक्तदान किया। । डुमरिया में लगाएं इस शिविर 67 रक्तदान संग्रह किया गया। मौके पर ब्लांड टेक्निशियन डॉ विपिन गांव विवेक, डॉ श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार एवं आयोजक कमिटी में स्वपन कुमार महतो,बसंत मंदिर,गोम्हा महतो,कारमी मांझी, मृत्युंजय महतो,अशिम महतो समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...