आदित्यपुर, सितम्बर 23 -- गम्हरिया। बोड़पीड़ सिञ दिशोम माझी महाल की बैठक में कुड़मी समाज द्वारा एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन पर आपत्ति जतायी गयी। बोड़पीड़ पारगना राजेश टुडू की अध्यक्षता में संथाल सरना उमूल में हुई बैठक में काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। इसमें स्वशासन व्यवस्था संचालन को लेकर नियमावली तैयार कर उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। वहीं समाज का विकास व समाज के सदस्यों को अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूकता अभियान चलाने को पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी। बैठक में देश पुरूधुल बिराम माझी, पीड़ पुरूधुल सोखेन हेंब्रम, कारजी लश्कर टुडू, भागवत बास्के, योगेंद्र मार्डी, देव मार्डी समेत कार्यकारी समिति के 36 पदाधिकारी व करीब 50 गांवों के माझी बाबा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...