जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- कुड़मी जाति को आदिवासी (एसटी) का दर्जा देने की मांग पर 20 सितंबर शनिवार को रेल रोको आंदोलन शुरू होगा। इससे चक्रधरपुर रेल मंडल में नौ स्टेशनों (गम्हरिया, सीनी, कांड्रा, बृजराजपुर, सोनुवा, मनोहरपुर, जराईकेला, भालुलता व बिसरा) पर कुड़मी आंदोलनकारी द्वारा लाइन जाम की जा सकती है। वहीं, पूर्वी सिंहभूम में टाटानगर से खड़गपुर के बीच चाकुलिया, गालूडीह व कोकपाड़ा स्टेशन पर लाइन जाम की तैयारी है। चांडिल से पुरुलिया रेल मार्ग पर भी लाइन जाम होने की सूचना है। इससे हावड़ा-मुंबई, ओडिशा-दिल्ली, टाटानगर से बिहार व उत्तर प्रदेश मार्ग 40 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन ठप हो सकता है जबकि, झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा में सौ से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की उम्मीद है। जाम टालने पर रेलवे कर रहा वार्ता दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आ...