चाईबासा, सितम्बर 25 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। कोल्हान हितैषी पुस्तकालय सह आदिवासी क्लब में बुधवार को कोल्हान आदिवासी अधिकार मंच की विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष बिपिन हेंब्रम ने की। बैठक में कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने के विरोध में 26 सितंबर को जगन्नाथपुर में प्रस्तावित महारैली की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि महारैली में लगभग दस हजार लोग सरना झंडा और नगाड़ा के साथ डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर से अनुमंडल कार्यालय तक पदयात्रा करेंगे। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम स्मारक पत्र सौंपा जाएगा। इसके लिए नोवामुंडी, छोटानगरा, जामदा, किरीबुरू, जैन्तगढ़, हाटगम्हरिया, मझगांव सहित जगन्नाथपुर अनुमंडल के विभिन्न गांवों के मुंडा-मानकी, आदिवासी मुखिया, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, पंचायत समिति स...