आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- चांडिल, संवाददाता। कुड़मियों को एसटी में शामिल करने की मांग के विरोध में संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के बैनर तले आदिवासी समुदाय के लोगों ने शनिवार को विशाल आदिवासी आक्रोश रैली निकाली। संगठन के अध्यक्ष मानिक सिंह सरदार के नेतृत्व में काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग रघुनाथपुर डाकबंगला से लेकर नीमडीह प्रखंड मुख्यालय तक पैदल रैली निकाली तथा मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया एवं बीडीओ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया गया कि कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने के किसी भी प्रस्ताव को तत्काल खारिज किया जाए। यह कदम आदिवासी समाज के आरक्षण, अधिकार और सांस्कृतिक पहचान के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। सभा को संबोधित करते हुए मानिक सि...