रांची, अक्टूबर 9 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। वृहद झारखंड कला सांस्कृतिक मंच द्वारा 16 अक्तूबर को आयोजित होनेवाले डहरे सोहराई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुड़मी आदिवासी समाज ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। यह कार्यक्रम मोरहाबादी से शहीद निर्मल महतो चौक, लोआडीह तक चलेगा। तैयारी समिति के सदस्य सुमित महतो, पप्पू कुड़मी, बसंत महतो आदि ने टाटीसिलवे, हरातू, सरईटोली, महिलौंग, चतरा, खंटगा, लालगंज, पेरतोल और गोंदलीपोखर जैसे कुड़मी बहुल क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। वहीं, रामा महतो और राहुल महतो के नेतृत्व में चाड़ू, गगारी और सिकिदिरी गांवों में अभियान चलाया गया। मौके पर रामपोदो महतो, आतिश महतो, सुधांशु कुमार महतो, सूरज नारायण महतो और मंटू महतो सहित कई सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...