घाटशिला, सितम्बर 20 -- गालूडीह। शनिवार को गालूडीह रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में महिलाएं और कुड़मी समुदाय के लोग स्टेशन पर जुटने लगे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और भीड़ को खदेड़ने का काम शुरू किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ, एसडीएम और डीएसपी खुद गालूडीह स्टेशन पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल को दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...