रांची, सितम्बर 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। कुड़मियों-कुरमियों को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग पर रविवार को रांची में आदिवासी संगठनों ने जोरदार ढंग से विरोध दर्ज कराया। विरोध स्वरूप मोरहाबादी मैदान से हरमू बाइपास-अरगोड़ा चौक-बिरसा चौक और हिनू होते हुए मेन रोड-अलबर्ट एक्का चौक तक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। आयोजन आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा ने किया, जबकि अगुवाई केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने की। उन्होंने कहा कि कुरमी समुदाय फर्जी तरीके से आदिवासी बनकर आरक्षण पर कब्जा करना चाहता है। कुरमी समुदाय मुख्यधारा के हिंदू रीति-रिवाज को अपनाता है। किसी भी हालत में कुरमियों को आदिवासी बनने नहीं देंगे। यदि कुरमी समाज रेल रोककर दबाव बनाता है तो आदिवासी समाज हवाई जहाज रोककर अपना विरोध दर्ज कराएंगा। आदिवासी क्षेत्र सुरक्षा परिषद के...