हरिद्वार, सितम्बर 14 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को शिवालिक नगर, सिडकुल और नवोदय नगर में छापेमारी की। इस दौरान कुट्टू के आटे के चार और खुले दूध के दो सैंपल लिए गए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर 720 कुट्टू के आटे के बैग पाए गए। जिनमें से एक कुट्टू आटे का सैंपल लिया गया। शिवालिक नगर स्थित एक मार्ट में 160 और एक अन्य मार्ट में कुट्टू आटे के 190 बैग मिले। दोनों ही मार्ट से कुट्टू आटे के अलग-अलग सैंपल भरे गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन बताया कि चार कुट्टू आटे और दो खुले हुए दूध के सैंपल गए। जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए रुद्रप...