रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- रुद्रपुर। आगामी नवरात्र को देखते हुए खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। शनिवार को टीम ने रुद्रपुर की 10 दुकानों और मॉल में छापेमारी की। इस दौरान कुट्टू आटे का एक सैंपल लैब जांच के लिए भेजा गया। अभिहित अधिकारी डॉ. पीसी फुलारा ने बताया कि पिछले नवरात्र में देहरादून और हरिद्वार में कुट्टू आटे से 200 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे। विभाग ने आयुक्त उत्तराखंड के निर्देशों पर तैयारी पूरी कर ली है। टीम ने दुकानदारों को खुले में कुट्टू आटे की बिक्री न करने की चेतावनी दी और कहा कि केवल भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण लाइसेंस वाला आटा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...