औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- कुटुंबा प्रखंड के गंगहर हाई स्कूल के खेल मैदान में बुधवार को सीनियर खो-खो टीम का चयन किया जाएगा। यह जानकारी सुपर स्पीड खो-खो टीम के सचिव एवं शिक्षक योगेंद्र भूषण ने दी। उन्होंने बताया कि चयनित सीनियर बालक और बालिका खो-खो टीम 9 से 11 जनवरी तक हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसके लिए बिहार की टीम 8 जनवरी को औरंगाबाद से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। चयन प्रक्रिया में प्रतिभागियों की शारीरिक दक्षता और खेल कौशल का पूरा मूल्यांकन किया जाएगा। टीम के चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...