औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- कुटुंबा में शुक्रवार को पुलिस सर्किल कार्यालय का उद्घाटन एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय और कुटुंबा पंचायत की मुखिया अनिता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। नया कार्यालय पंचायत सरकार भवन के बगल में पंचायत के ही भवन में स्थापित किया गया है। इस सर्किल में अंबा, कुटुंबा और माली थाना को शामिल किया गया है। पहले ये तीनों थाने नवीनगर सर्किल के अंतर्गत आते थे। अब स्वतंत्र सर्किल बनने से इन क्षेत्रों के लोगों को सर्किल स्तर के कार्यों के लिए नवीनगर नहीं जाना पड़ेगा। पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि नए कार्यालय से लोगों को बेहतर पुलिसिंग सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इससे कानून-व्यवस्था की निगरानी मजबूत होगी और अपराध नियंत्रण में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से पुलिस और जनता के बीच सहयोग और विश्वास और अधि...