औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक की पहचान थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी संतोष कुमार मेहता के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष इमरान अली ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मोड़ के पास से ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी खनन विभाग को दे दी गई है और विभागीय नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...