शामली, अगस्त 14 -- शहर के गांधी चौक कुटी वाला मंदिर की दुकानों के मामले में अब नया मामला सामने आया है। बाबा करण नाथ ने एक दुकानदार पर उनके साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के टंकी रोड पर स्थित भैरव मंदिर में सेवारत महंत बाबा योगी करण नाथ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरु योगी शेरनाथ बाबा की गद्दी के तहत वह शामली का भैरव मंदिर, बालाजी मंदिर के पीछे 17 महात्माओं की समाधि स्थल, शिव मंदिर बरखंडी, कुटी वाला मंदिर सभी मंदिरों के मुख्य पुजारी है। कुटी मंदिर की तीन दुकानों को 1992 से 1995 तक महंत के रूप में रहे आजाद नाथ ने व्यापारियों को फर्जी तरीके से बेच दिया था। इस संबंध में बाबा शेरनाथ ने तीनों व्यापारी अनिल जैन, राजीव तायल और संजीव बंसल के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा द...