रांची, जुलाई 16 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के कुटाम स्थित भक्ति वेदांत विद्या भवन गुरुकुल परिसर में 9 से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय राधा रमण महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अनुष्ठान के दौरान भागवत कथा, कृष्ण जन्माष्टमी, श्रील प्रभुपाद अभिर्भाव दिवस मुख्य कार्यक्रम होंगे। इसके अलावे कलश यात्रा, मंगल आरती, नगर संकीर्तन, गुरु पुजा, गो पूजा, दही हांडी, दर्शन आरती, भागवत कथा, संध्या आरती, महाश्रिंगार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दर्शन आरती, मंगल आरती, नगर संकीर्तन, भजन-कीर्तन महाप्रसाद वितरण समेत कई कार्यक्रम होंगे। गुरुकुल के आचार्य सुबल दास व बदरांगा दास उर्फ भोक्ता सोनार ने इसकी जानकारी देते हुए आम जनों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...