लातेहार, सितम्बर 17 -- बेतला प्रतिनिधि । जनसंवाद कार्यक्रम के सिलसिले में बेतला आए चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कुटमू के ध्वस्त शिवनाला पुल को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने ध्वस्त पुल को बहुत जल्द जीर्णोद्धार कराने की बात कही है। वहीं सांसद ने पुल ध्वस्त होने के ढाई माह से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी वहां पर प्रशासनिक स्तर से अबतक किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने को लेकर घोर हैरानी और चिंता जताई।मालूम हो कि गत 28 जून को हुई मूसलाधार बारिश में उक्त पुल अचानक टूटकर ध्वस्त हो गया था। जिससे उस मार्ग पर पिछले ढाई माह से लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप है।वहीं बेतला, पोखरीकला और केचकी तीनों पंचायत की करीब 25 हजार की आबादी बुरी तरह प्रभावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...