रामगढ़, जून 11 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। बिरसा हरित योजना के अंतर्गत कुजू पूर्वी पंचायत सचिवालय परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय आम उत्सव सह बगवानी मेला का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक व विशिष्ट अतिथि बीडीओ मांडू प्रखंड ऋतिक कुमार, बीपीओ विजय कुमार, मुखिया ललिता देवी उपस्थित हुए। अतिथियों के हाथों मेला का शुभारंभ दीप जलाकर व फीता काटकर किया गया। मांडू प्रखंड के 12 पंचायत के बिरसा हरित योजना के लाभुक मेला सह प्रदर्शनी में अपने विभिन्न किस्म के आमों का प्रदर्शन किया। साथ ही लाभुको ने आम के फसल में उत्पन्न परेशानी समेत आय के बारे में बताया। लाभुकों ने बीडीओ से आम बागवानी को विस्तार देने का आग्रह किया। अतिथियों ने आम के विभिन्न किस्म को देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लाभुक के मेहनत की प्रशंसा की। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा ...