धनबाद, अगस्त 30 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। धनबाद के एसडीएम राजेश कुमार सहित डीटीओ एवं जिला खनन पदाधिकारी शुक्रवार को कुजामा लोडिंग प्वाइंट पहुंचे। टीम के पहुंचते ही लोडिंग प्वाइंट पर हड़कंप मच गया। टीम के द्वारा लोडिंग प्वाइंट पर कोयला लेने आए ट्रको की कागजात की जांच की गई। कुल 47 ट्रकों में से छह ट्रकों का कागजात दुरुस्त नहीं था। जिसमें इंश्योरेंस, फिटनेस,ओवर लोडिंग ट्रक से सम्बंधित अन्य कागजात की जांच की। इधर ट्रक एसोसिएशन के लोग भी आ गये। विरोध करने लगे। उन लोगों का कहना था कि कागजात में कमी है तो फाइन अभी करें। ट्रक को थाना न भेजें। क्योंकि कोयला उठाव की अन्तिम तिथि 30 अगस्त है। इसके बावजूद भी अधिकारी नहीं मानें। बताते हैं कि कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर 47 ट्रक डीओ की कोयला उठाव के लिए आए थे। इसी दौरान टीम पहुंच कर छापेमारी की। सभी को सख्त ह...