धनबाद, अगस्त 27 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के कुजामा लोडिंग प्वाईट पर हिस्सेदारी को लेकर मंगलवार को भाकपा माले और बीसीकेयू समर्थक आमने सामने हो गए। जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक ओर बीसीकेयू समर्थकों ने लोडिंग प्वांइट पर प्रदर्शन कयिा। तो दूसरी ओर भाकपा माले समर्थकों ने कुजामा चेक पोस्ट के समीप झंडा लगाकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। माले समर्थकों का कहना है कि मोहरीबांध और कुजामा से विस्थापित हुए लोगों को कुजामा लोडिंग प्वाईट में काम नहीं मिल जाता है। तब तक सड़क जाम रहेंगा। इस दौरान दो राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है। हालाकि की तिसरा पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार कर रही है। -भाकपा माले समर्थक राजेंद्र पासवान का कहना है कि जब मोहरी बांध, कुजामा से लोगों का विस्थापन किया जा रहा था। उस समय कुजामा प्रबंधन से वार्ता ह...