नई दिल्ली, अगस्त 9 -- दिल्ली में रात भर हुई भारी बारिश शनिवार सुबह जानलेवा साबित हुई। जैतपुर में मोहन बाबा मंदिर के पास एक दीवार गिर गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कई पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार सुबह करीब 9 बजे गिरी, जिससे लोग अपनी झुग्गियों में फंस गए। इस हादसे में परिवार के 5 लोगों को खोने वाले रंजन ने हादसे को याद करते हुए बताया कि कुछ लोग रोटी बना रहे थे। कुछ चावल खा रहे थे और कुछ लोग काम पर जाने ही वाले थे। तभी हमें दीवार गिरने की आवाज सुनाई दी। पीटीआई से बात करते हुए रंजन ने कहा कि अस्पताल में सात-आठ लोग हैं। पांच मेरे परिवार से हैं- मेरी मां, पिता, भाई और दो बच्चे। मेरी भतीजी सात साल की है और मेरा भतीजा आठ साल का है। बाकी लोग आस-पास के गांवों से हैं। कुछ बढ़ई का काम करते थे और कुछ ...