रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- सितारगंज, संवाददाता। नगर के कुछ राशन डीलरों को गेहूं नहीं मिलने की शिकायत पर सभासद रवि रस्तोगी ने एसएमओ को मांगपत्र सौंपा। इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को भी दी। मंत्री के निर्देश पर आरएफसी कार्यालय से डिप्टी आरएमओ समेत तीन अफसर जांच के लिए पहुचेंगे। सभासद रवि रस्तोगी ने बताया कि वार्ड नंबर पांच का कोटाधारक अब तक राशन उठा ही नहीं पाया है, क्योंकि विभाग की ओर से गेहूं उपलब्ध नहीं कराया गया। वार्ड छह में भी कम गेहूं दिया गया। कहा कि प्रत्येक माह के शुरू में राशन वितरण का आदेश है। 18 सितंबर तक राशन वितरण नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां से राशन उठता है, वहीं से गड़बड़ी है। सभासद ने मामले की शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट ने बताया कि राशन कोटों में गेहूं कम मिला है या...