नई दिल्ली, जनवरी 15 -- मकर संक्रान्ति के अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा राम विलास की ओर से पटना कार्यालय में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया। भोज में बिहार सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत कई राजनीति और अन्य क्षेत्रों के बड़े-बड़े चेहरों ने भाग लिया। सभी नेताओं ने पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर चिराग पासवान ने तेज प्रताप के भोज में लालू के आने और तेजस्वी के नहीं आने पर बड़ा बयान दिया। भोज के दौरान चिराग पासवान ने पत्रकारों से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह एक खूबसूरत परंपरा है है जिसमें पार्टी संगठन परिवार और अन्य लो...