अमरोहा, दिसम्बर 27 -- हसनपुर, संवाददाता । बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीओ देहात कार्यालय पर प्रदर्शन किया। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि उझारी विद्युत फीडर के तहत आने वाले फूलपुर गढ़ी गांव की बिजली बीते 15 दिन से कटी है। विभाग द्वारा पूरे गांव की आपूर्ति ठप किए जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकांश उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल जमा कर दिए हैं जबकि कुछ उपभोक्ता बकाया राशि का भुगतान धीरे-धीरे कर रहे हैं। बावजूद इसके सामूहिक रूप से पूरे गांव की बिजली काटना उचित नहीं है। जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिए हैं, उनकी विद्युतापूर्ति तुरंत बहाल की जाए। एसडीओ देहात राजेंद्र प्रसाद ने ग्रामीणों से बातचीत के...