नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Krishna Janmashtami : आज देशभर में धूम-धाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृ्ष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि में 12 बजे हुआ था। जिस वजह से ही भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा रात्रि में ही की जाती है। भक्तजन जन्माष्टमी का व्रत बड़ी ही श्रद्धा और भाव से करते हैं। हिंदू धर्म में जन्माष्टमी व्रत का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति जन्माष्टमी व्रत करता है वह ऐश्वर्य व मुक्ति को प्राप्त करता है। जातक कीर्ति, यश पुत्र व लाभ आदि को प्राप्त कर सभी प्रकार के सुखों...