मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। बस, कुछ दिनों का इंतजार है। 21 सितंबर को पितर पक्ष विदा होंगे और 22 से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही चहुंओर घर-घर शुभ घड़ी की बहार होगी। करीब 15 दिनों तक बंद रहे पंचाग भी खुलेंगे। नए कारोबार, नई दुकान-मकान, गृह प्रवेश, कान छेदन, सगाई, तिलक, शादी-विवाह और मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इसको लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 22 सितंबर को घट स्थापना होगी। मां दुर्गा की अखंड ज्योति जलेगी। शारदीय नवरात्र के साथ जनोदवासी दुर्गा महोत्सव के रंग में रंग जाएंगे। हर तरफ तैयारियां शुरू होने लगी हैं। बाजारों में भी सुगबुगाहटें तेज हो गई हैं। घरों में माहौल करवट लेने लगा है। शहर में कई स्थानों दुर्गा पंडाल सजाए जाने लगे हैं तो कुछ स्थानों पर अभी तैयारी चल रही है, जिसको लेकर कमेटियों में भी मंथन शुरू हो गया। रामलीला के आयो...