मैसूर, नवम्बर 3 -- कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच सीएम सिद्दारमैया का बयान आया है। उन्होंने कहा कि लोग क्या बात कर रहे हैं, इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता। फर्क इस बात से पड़ता है कि हाई कमान का क्या फैसला करता है। हाई कमान का फैसला ही अंतिम होता है। सिद्दारमैया ने कहा कि हाईकमान ने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। सिद्दारमैया ने प्रदेश सरकार में फेरबदल को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद कैबिनेट रिशफल पर हाई कमान से चर्चा होगी। कर्नाटक के मंत्री ने क्या कहाइससे पहले 29 अक्टूबर को कर्नाटक के मंत्री बायरती सुरेश ने नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की कु्र्सी खाली नहीं है और सीएम सिद्दारमैया बहुत ही बेहतर ढंग से प्रदेश के प्रशासन को संभाल रहे हैं। कर्...