नई दिल्ली, अगस्त 14 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक क्लीयर करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 4 अक्टूबर, 2025 से चेक का भुगतान अब कुछ ही घंटों में हो जाएगा, जबकि अभी इसमें अधिकतम दो कार्यदिवस तक का समय लगता था। बैंक अपने ग्राहकों से मिले चेक को स्कैन करके, क्लीयरिंग हाउस को भेजेंगे और फिर उन्हें स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करेंगे। यह सब काम बैंकिंग घंटों के दौरान लगातार चलेगा। चेक क्लीयरिंग का साइकिल वर्तमान के T+1 दिनों यानी जमा करने के अगले वर्किंग डे से घटकर कुछ घंटों में आ जाएगा।क्यों लाई जा रही है यह व्यवस्था? RBI का कहना है कि यह कदम चेक क्लीयरिंग की कार्यक्षमता बढ़ाने, भाग लेने वाले बैंकों के लिए भुगतान जोखिम कम करने और सबसे महत्वपूर्ण, ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।कैसे काम करेगी नई प्रणाली इसके लिए च...