हमीरपुर, जनवरी 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। लखनऊ के एक ट्रक मालिक ने ओवर लोडिंग में सीज किए गए गिट्टी से लोड ट्रक को कुछेछा चौकी से चोरी करने की कोशिश की। रविवार को तड़के ट्रक मालिक स्कार्पियो कार में छह लोगों संग चौकी आया था और पुलिस से बचते-बचाते इस ट्रक का साइड शीशा तोड़कर चालक को अंदर कर दिया। उक्त लोग बैटरी भी लिए थे। जिसकी मदद से ट्रक को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे, मगर चौकी इंचार्ज ने उक्त लोगों को देखकर जैसे ही ललकारा तो उक्त लोग भाग निकले, लेकिन ट्रक में घुसा चालक पकड़ा गया। चौकी इंचार्ज ने ट्रक मालिक, चालक सहित कुल चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जनपद में अवैध खनन की ढुलाई और ओवर लोडिंग को लेकर लगातार अभियान चल रहा है। रोज वाहनों की धरपकड़ हो रही है, जिन्हें संबंधित थाने और चौकी में पुलिस की सुपुर्दगी में दिया ...