कटिहार, दिसम्बर 26 -- बारसोई । नागर नदी पर कुचिया मोर पुल बनाने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखेंगे। यह बातें विधायक संगीता देवी ने लोगों से कही। विधायक ने बताया कि खासकर बाढ़ के समय लोगों को नाव के सहारा रहना पड़ता है। कुचिया मोर नदी और घाट का निरीक्षण भी किया है। कुचिया मोड़ में पुल बनना अति आवश्यक है। बहुत दिनों से कुचिया मोर में पुल बनाने की मांग यहां के लोग प्रमुखता से उठा रहे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष कुचिया मोर पुल बनाने के लिए अपना प्रस्ताव प्रमुखता के साथ रखेंगे। मुझे उम्मीद है कि हमारी मांगों पर मोहर लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...