गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- -तलाश में जुटी एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम -दो किशारों का शव मंगलवार को किया गया था बरामद कुचायकोट, एक संवाददाता पांच अक्टूबर को नदी के गहरे पानी में स्नान के दौरान लापता हुए तीन किशोरों में से दो का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। जबकि बुधवार तक तीसरे किशोर की तलाश जारी रही। खोजबीन एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम के सहयोग से की जा रही है। लापता किशोर कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के अच्छेलाल महतो के 14 वर्षीय पुत्र अनमोल महतो है। रविवार को नवलाखा पुल के पास गहरे पानी में जाने के बाद वह लापता हो गए। मंगलवार को दो किशोरों के शव बरामद किए गए। पहला शव नवलाखा पुल के पास दाहा नदी में ग्रामीणों ने देखा और सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने उसे बाहर निकाला। बरामद शव की पहचान विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र ...