गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से जीविका के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 24 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय बालक परिसर में आयोजित होगा। मेले को लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेले के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए बीपीएम प्रीतम कुमार ने सोमवार को चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेतना रथ आगामी दो दिनों तक प्रखंड की 31 पंचायतों में भ्रमण कर रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा। रथ के माध्यम से ग्रामीण युवाओं, महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को मेले की जानकारी दी जा रही है। मेले का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को सरकारी एवं निजी योजनाओं ...