गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड इकाई, जीविका के तत्वावधान में बुधवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत आयोजित इस मेले में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया। रोजगार की तलाश में पहुंचे अभ्यर्थियों की भारी भीड़ से मेला परिसर दिनभर गुलजार रहा। मेले में 1673 आवेदन आए, जिनमें 321 अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र मिला। मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर विभिन्न निजी कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जहां अभ्यर्थियों से सीधे आवेदन लिए गए। मेले में सुरक्षा गार्ड, सेल्स एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फैक्ट्र...