गोपालगंज, सितम्बर 16 -- -निजी पंप से सिंचाई करने को मजबूर, गंडक विभाग से पानी छोड़ने की मांग कुचायकोट। एक संवाददाता कुचायकोट उप वितरणी में लंबे समय से नहर का पानी नहीं आने के कारण इलाके के किसान गंभीर परेशानी में हैं। धान की रोपनी कर चुके किसान सिंचाई के लिए पूरी तरह नहर पर निर्भर थे, लेकिन अब उन्हें निजी पंप सेट का सहारा लेना पड़ रहा है। डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने उनकी लागत कई गुना बढ़ा दी है। सबसे अधिक प्रभावित गांवों में पहाड़पुर दयाल, करमैनी मुहबत, कुचायकोट, उचकागांव, नारायणपुर, बनवा टोला, मुरगिया और चौयव शामिल हैं। किसानों का कहना है कि रोपाई के बाद शुरुआती सिंचाई बेहद जरूरी होती है, लेकिन नहर में पानी की अनुपलब्धता ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। कई किसानों ने आशंका जताई है कि यदि जल्द पानी नहीं छोड़ा गया, तो फसलें सूख जाएंगी...