सराईकेला, अगस्त 26 -- खरसावां, संवाददाता कुचाई कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इसी माह इसका शिलान्यास किया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया जारी है। झारखंड विधानसभा के चालू मानसून सत्र के दौरान विधायक दशरथ गागराई द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने स्पष्ट किया कि कस्तूरब विद्यालय कुचाई के भवन निर्माण हेतु 6.59 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। बताया गया कि उक्त राशि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् रांची को आवंटित की गई है। सरकार की ओर से बताया गया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा भवन निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गई है और फिलहाल निस्तारण प्रक्रिया जारी है। प्रशासी पदाधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार अगस्त 2025 से भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस घोषणा को क्षेत्र के लि...