सराईकेला, सितम्बर 13 -- सरायकेला। सनमत संस्था द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल, कुचाई में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को रवाना किया गया। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। गत तीन वर्षों से कल्याण अस्पताल, कुचाई में एम्बुलेंस का संचालन बाधित था, जिसे उपायुक्त के निर्देश पर फिर से चालू किया गया है। मौके पर उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि नेत्र, दंत एवं एनसीडी क्लीनिक हेतु आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...