सराईकेला, दिसम्बर 18 -- खरसावां। कुचाई प्रखंड परिसर स्थित कृषि तकनीकि सूचना केन्द्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत प्रखंड क्षेत्र के 50 किसानों के बीच चना, सरसो और सब्जी का बीज नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी लिमुनुश हेंब्रम और बीटीएम राजेश कुमार आदि ने 50 किसानों मे उच्च गुणवत्ता वाले चना बीज, सरसो और सब्जी का बीज उपलब्ध कराए गए। मौके पर श्री कुमार ने कहा कि सरकार ने किसानों को रबी मौसम में उन्नत चना, सरसो और सब्जी के उपलब्ध कराकर उत्पादन तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। बीज उपयोग, फसल की बेहतर पैदावार एवं आय बढ़ाने संबंधी जरूरी जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराकर उत्पादन में वृद्धि करना है। किसान चना सरसो, और सब्जी की खेती से आत...