नई दिल्ली, जनवरी 19 -- उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में एक अभियान के दौरान हथियारबंद अपराधी को काबू करने की कोशिश में दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान 38 साल के रवि उर्फ ​​पंछी के रूप में हुई है, जो शाहबाद डेयरी क्षेत्र का निवासी है। पंछी के पास से चाकू और देसी पिस्तौल बरामद किए जाने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चाकू के वार से घायल हुए हेड कांस्टेबल कुलदीप और कांस्टेबल नीरज को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि पंछी इलाके का कुख्यात बदमाश है और उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह घटना 17 जनवरी की शाम को तब घटी जब दोनों पुलिसकर्मी शाहबाद डेयरी क्षेत्र में गुप्ता कॉलोनी के पास नियमित ग...