बुलंदशहर, सितम्बर 10 -- लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण कुख्यात अपराधी विक्की उर्फ साजन पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम भटोना को जनपद से 6 माह के लिए जिला बदर किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधी विक्की उर्फ़ साजन लगातार आपराधिक गतिविधियों, क्षेत्र में गुंडागर्दी के बल पर आपराधिक एवं सामाजिक विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त था। अपराधी के विरुद्ध विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। कुख्यात अपराधी के अपराधिक कृत्य से जनता में भय व आतंक व्याप्त है। जिसके कारण क्षेत्र की जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं करती है। क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कुख्यात अपराधी के विरुद्ध गवाही देने और रिपोर्ट लिखने की हिम्मत नहीं करता है। अपराधी के समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के पर्याप्त सबूत के आधार पर ...