सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- सीतामढ़ी। जिला पुलिस की अनुशंसा पर बिहार सरकार के गृह विभाग ने फरार चल रहे कुख्यात राकेश राय समेत तीन बदमाशों पर 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। तीनों बदमाशों की सूचना देने वाले को बिहार पुलिस उनका नाम गोपनीय रखते हुए 25 हजार रुपए का इनाम देगी। सीतामढ़ी पुलिस द्वारा छह कांडों में फरार चल रहे शहर के आरडी पैलेस के पीछे रहने वाले कुख्यात राकेश राय उर्फ राकेश यादव, चार कांडों में फरार चल रहे सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही निवासी रंजन पाठक और पांच कांडों में फरार चल रहे महिंदवारा थाना क्षेत्र के महेशाफरकपुर निवासी मणिभूषण कुमार की सूचना देने वाले को इनाम की राशि दी जाएगी। मालूम हो कि 13 जुलाई की शाम शहर में मेहसौल चौक पर हुए जमीन कारोबारी सह व्यवसायी पुटू खान की गोली मारकर हत्या की जवाबदेही राकेश राय ने ली थी। इसके ब...